Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क निर्माण को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव को देखते मौके पर पहुंची फोर्स, मामले का कराया निस्तारण



रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में शनिवार को सड़क निर्माण को लेकर दो समुदायों के बीच तनातनी हो गई। समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों को समझा बुझाकर मामले का निस्तारण कराया। बताते है कि थाना क्षेत्र के नूरपुर-आसन मार्ग से नकहरा गांव तक कच्चा रास्ता लगभग तीन किमी है  बरसात के दिनों में इस रास्ते से लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो जाता है। क्षेत्रीय लोगों के प्रयास से इस सड़क का निर्माण कार्य शुकवार को शुरू कराया गया, जैसे ही जेसीबी पहुंची तब तक एक पक्ष के लोगों ने यह कहते हुए एतराज कर दिया कि यहां कब्रिस्तान की जमीन है जिसके कारण काम रोक दिया गया। जबकि दूसरे समुदाय के लोग सड़क बनाने के लिए पुरी तरह लगे हुए थे। पुनः शनिवार को ठेकेदार जेसीबी मशीन लेकर काम शुरू किया वैसे ही एक समुदाय के दर्जनों लोग पहुंच कर पुनः काम रोकने की कोशिश की वैसे ही दुसरे समुदाय के लोग सड़क बनाने की जिद्द पर अड़ गए। मामले की गम्भीरता को देखते हुए किसी ने 100 नम्बर डायल कर फोर्स बुलाई लेकिन लोगों के आक्रोश को देखते हुए आनन फानन में इसकी सूचना गड़वार एसओ एवं चौकी प्रभारी रतसर को दिया। तत्काल मौके पर दर्जनों की संख्या में फोर्स पहुंच गई और दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर रास्ता निर्माण के लिए हल निकाला। प्रशासनिक सूझ-बूझ से बडा बवाल होने से बच गया।

इस मामले में चौकी प्रभारी रामअवध ने बताया कि मौके पर तत्काल लेखपाल एवं कानूनगों को बुलाकर मौके पर नापी कराई गई । जिससे दोनो पक्ष संतुष्ट हो गए है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments