Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शहीद भगवती चौबे मार्ग का राज्य मंत्री ने किया लोकार्पण


हल्दी, बलिया। राष्ट्रीय राज मार्ग -31 के बहादुरपुर ढाले से लेकर जवहीँ नई बस्ती तक 17.20 लाख की नव निर्मित शहीद भगवती चौबे मार्ग का लोकार्पण बुधवार की शाम उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री युवा दिलों की धड़कन आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया।इस मौके पर श्री शुक्ल ने कहा कि यह कार्यक्रम विगत फरवरी मार्च में ही होनी थी लेकिन कोरोना काल के चलते इसका लोकार्पण देर से करना पड़ा।यही नही अगर कोरोना काल जैसी आपदा नही आई होती तो आप लोग देखते की कई सड़के बन कर तैयार होती।लेकिन देर भले ही हुई हो अब आप देखेंगे कि बहुत जल्द ही हल्दी बाजार से हल्दी मस्जिद,एन एच 31 से पराशर आश्रम तक व अन्य क्षेत्र की सारी जर्जर सड़को का निर्माण किया जाएगा।वही अन्य कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किया।इस मौके पर सैकड़ो क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम के संयोजक अरुण कुमार ओझा,दुबहर मंडल अध्यक्ष अमित दुबे, विक्की श्रीवास्तव,भीखारी चौबे, प्रेम शंकर कनौजिया,बीरेंद्र प्रताप पान्डेय,अनिल तिवारी,दिनेश पाठक, विक्रमादित्य चौबे,रणधीर सिंह,बब्बू चौबे, छोटक चौबे, हरीष दुबे,जीतू यादव,अजीत दुबे, पप्पू राय,बीरेंद्र चौबे आदि रहे। अध्यक्षता विश्वम्भर नाथ चौबे व संचालन अश्विन पान्डेय ने किया।



आतीश उपाध्याय

No comments