Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शादी के समय गायब हुआ दूल्हा, दुल्हन के परिजनों ने बारात को बनाया बंधक

 





लखनऊ । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मेजा इलाके के एक गांव में गुरुवार को मिर्जापुर से बारात आई थी। बारात के स्वागत के बाद दूल्हा अचानक से गायब हो गया। दूल्हे के गायब होने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। फिर क्या था घरातियों और बरातियों ने मंडप से लेकर पूरे घर और पंडाल में दूल्हे को ढूंढा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

प्रयागराज जिले के मेजा इलाके के एक गांव में मिर्जापुर जिले के कसगना गांव निवासी शंकर यादव अपनी बारात लेकर आए थे। पूरा परिवार इस कार्यक्रम को लेकर काफी खुश था और शादी की सारी रस्में अदा की जा रही थीं। जब मंडप रस्म खत्म होने के बाद जयमाल का समय आया तो दूल्हा स्टेज तक नहीं पहुंचा। वो बीच रास्ते से ही गायब हो गया। देर तक खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता ना चल सका और इस मामले में कोई सही से जवाब दे नहीं पा रहा था। इस दौरान दुल्हन इंतजार करती रह गई, लेकिन दूल्हा नहीं आया।

इसके बाद दोनों परिवार के बीच तकरार शुरू हो गई और दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के घरवालों को बंधक बना लिया। इतना ही नहीं, बारात में आई गाड़ियों के टायर से हवा निकाल दी। हंगामा बढ़ता देख बहुत से बराती वहां से फरार हो गए। दूल्हे के गायब होने को लेकर काफी देर तक तू-तू मैं-मैं चलती रही। दुलहन के घरवालों को पता चला कि कोरांव इलाके के एक हत्या में दूल्हा वांछित था। उसकी तलाश पुलिस को बहुत दिनों से थी। सटीक सूचना के बाद पुलिस जब वहां पहुंची तो दूल्हा पकड़े जाने के डर से वहां से पहले ही फरार हो गया। दूल्हे के आपराधिक इतिहास की जानकारी दुलहन के घरवालों को नहीं थी।

डेस्क

No comments