Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण हेतु लगा परीक्षण शिविर

 


गड़वार, बलिया : दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के अधीन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम(एलिम्को) के अंतर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग(उपकरण)वितरण हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय विकासखण्ड के डवाकरा हाल में शनिवार को दोपहर में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी की देखरेख में किया गया।परीक्षण शिविर के माध्यम से फेफना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये हुए 52 दिव्यांगजनों का पहले से बने हुए दिव्यांगता का प्रमाण पत्र देखकर एलिम्को कानपुर से आये आर्थो के चिकित्सक डॉ०अमित कुमार,ईएनटी विभाग के चिकित्सक डॉ०राजेश वर्मा,डॉ०विक्रमा सिंह व टीम लीडर राहुल शर्मा द्वारा कृत्रिम अंग वितरण हेतु परीक्षण किया गया।उपकरण का वितरण मंत्री द्वारा बताए गए आगामी तिथियों पर किया जाएगा।इस अवसर पर मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनते ही सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय स्थापित करवाया।विकलांग शब्द हटाकर दिव्यांग शब्द का प्रयोग पूरे देश मे करवाया।कहा कि जब से वो विधायक बने हैं तब से अभी तक अपने विधानसभा फेफना में लगातार तीन बार दिव्यांगजनों का परीक्षण शिविर आयोजित कर 3700 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण दिया गया।इस मौके पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विकास पटेल,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार,फेफना विधानसभा संयोजक टुनटुन उपाध्यय ,मंडल अध्यक्ष मदन राजभर,जिलाउपाध्यक्ष उपेंद्र पांडेय,हनुमानगंज ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी, पिंटू पाठक,उमेश सिंह,विजय प्रकाश वर्मा,भाजयुमो के जिलाउपाध्यक्ष भानु दुबे,पिंटू उपाध्यय, शैलेन्द्र दुबे,शंकर तिवारी,रिंकू उपाध्याय, धनशेर वर्मा,अजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।संचालन टुनटुन उपाध्याय ने किया।

मंत्री उपेंद्र तिवारी के डवाकरा हाल से बाहर निकलते ही चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द जनता की समस्याओं के निराकरण करने के लिए आदेशित किया।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments