Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छात्र नेताओं ने पशु चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली के लिए जिलाधिकारी को सौपा पत्रक


दुबहड़, बलिया। स्थानीय निवासी छात्र नेता अंकित सिंह के नेतृत्व में शनिवार को दुबहड़ स्थित पशु चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा गया। जिसमें मांग किया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 24 घंटे इमरजेंसी सेवा प्रदान की जाए। प्रसव की व्यवस्था, विशेषज्ञ चिकित्सक व आवश्क दवाएं उपलब्ध हो। वहीं पशु चिकित्सालय केंद्र पर भी पशुओं के समुचित इलाज के लिए चिकित्सक, दवा, कंपाउंडर तथा जर्जर भवन का मरम्मत आदि कराया जाए। बताया कि जिलाधिकारी महोदय को पत्रक देने के सात दिनों के अंदर मांगे पूरी नहीं की गई तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर गोलू श्रीवास्तव, बिट्टू लाल श्रीवास्तव, संदीप कुमार, नीतीश कुमार, राहुल यादव, प्रवीण सिंह व आजाद बाबा आदि लोग रहे।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments