Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सुल्तानपुर में हुआ रवि उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन


हल्दी, बलिया । कृषि सूचना तंत्र योजना अंतर्गत विकास खण्ड बेलहरी के सुल्तानपुर ग्राम सभा स्थित लखन बाबा के स्थान पर शनिवार के दिन रवि उत्पादकता गोष्टी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आदित्य नारायण तिवारी ने दीप प्रज्वलित करके गोष्टी का शुभारंभ किया। गोष्ठी में किसानों को रवि उत्पादकता बढ़ाने खाद,बीज व रासायनिक रहित खाद बनाने की विधि को बारीकी से बताया। कृषि वैज्ञानिकों ने खाद्य प्रसंस्करण के बारे में भी कृषकों को बताते हुए कहा कि रसायन रहित खाद के प्रयोग से पौष्टिक अनाज का उत्पादन किया जा सकता है। उक्त अवसर पर मंडलेश राव ,जय प्रकाश विश्वकर्मा, राम सबज्द,हरिशकर वर्मा,डॉ० राम प्रसाद,जयसवाल आदि कृषि अधिकारियों व वैज्ञानिकों ने गोष्ठी में उपस्थित किसानों को उन्नत खेती की जानकारी दी।इस मौके पर अरविंद तिवारी, विजेंद्र पांडेय,अमरनाथ, हरे राम पांडेय, सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राणा प्रताप सिंह और संचालन मंडलेश राव ने किया।


आतीश उपाध्याय

No comments