Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य स्तर के लिए पांच बाल वैज्ञानिकों का चयन


बलिया : राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, नई दिल्ली द्वारा संचालित 28 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन सनबीम स्कूल, अगरसण्डा,बलिया में किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों ने निर्णायक मंडल के सामने अपने अपने प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण किया, निर्णायक मंडल द्वारा राज्य स्तर के लिए बलिया जिले से सीनियर वर्ग से  सुब्रत पांडेय सनबीम स्कूल,बलिया तथा जूनियर वर्ग से निधि चौरसिया, दीक्षा सिंह, कोमल सोलंकी,ए एस एम स्कूल सुखपुरा,समृद्धि सिंह, सनबीम स्कूल, बलिया चयनित किये गए, जनपद स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिक जनवरी माह में आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन में बलिया जिले की तरफ से प्रतिभाग कर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे,इस दौराननिर्णायक के रूप में एकेडमिक कोआर्डिनेटर डॉ प्रतिभा त्रिपाठी, सचिव रजनीकांत सिंह, आशुतोष कुमार सिंह तोमर ने सभी के प्रोजेक्ट का मूल्यांकन किया, महिला कल्याण अधिकारी, बलिया पूजा सिंह ने सभी को सरकार द्वारा बालिकाओ के हित मे चलाए जा रही योजनाओं की जानकारी दी,न्यायिक सदस्य, न्यायिक बाल कल्याण समिति राजू सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा छात्र हित में अनेको हितकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं,इस अवसर पर सभी योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया,कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधीर कुमार सिंह, जिला समन्वयक, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, बलिया ने किया,इस अवसर पर प्रमुख रूप में राजू सिंह,पूजा सिंह, अविनाश कुमार पांडेय, रजनीकांत सिंह, परवेज अंसारी सहित सनबीम स्कूल अगरसण्डा, होली पथ कॉवेन्ट स्कूल सिंहपुर, ए एस एम स्कूल,सुखपुरा सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक,शिक्षिकायें और प्रतिभागी बाल वैज्ञानिक उपस्थित रहे।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments