Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिजली कर्मियों की लापरवाही से एक की गई जान, नौ झुलसे, पुलिस ने दर्ज किया चार के विरुद्ध मुकदमा


बेल्थरारोड, बलिया। उभांव थाना के फरसाटार गांव में सोमवार को 11 हजार वोल्ट का तार ग्रामीणों से खिचवाने के दौरान अचानक आए करेंट से तार खींचने में लगे नौ ग्रामीण बुरी तरह से झुलस गए। इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। मृत किशोर के पिता के तहरीर पर ऊभाव पुलिस ने चार लाइन मैनो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

                 फरसाटार गांव में तार खिचने में गांव के युवा व किशोर ही जुटे थे। बिजली महकमे के कर्मचारी दूर खड़े होकर तार खिचवाने में लगे थे। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी और प्राइवेट लाइनमैन मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए सीयर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्सकों ने सत्या कुमार पुत्र बनारसी (14 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया।बिजली से झुलसे गौतम कुमार पुत्र सुरेश (32 वर्ष), प्यारे लाल पुत्र श्यामू प्रसाद (33 वर्ष), अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय मुखलाल (12 वर्ष), महातम कुमार गौतम पुत्र परशुराम (18 वर्ष), अमित कुमार पुत्र सरजू प्रसाद (15 वर्ष), आदित्य कुमार पुत्र बनारसी प्रसाद (14 वर्ष), करन कुमार पुत्र परशुराम (17 वर्ष), इंद्रजीत कुमार पुत्र जगलाल (21 वर्ष), प्रिस कुमार पुत्र अशोक (15 वर्ष) का इलाज चल रहा है।उभांव थाना प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह, सीयर चौकी इंचार्ज आरके सिंह पुलिस बल के साथ घायलों के इलाज में लगे रहे। वहीं हादसे के शिकार घायल व मृतक के परिजनों की चीत्कार से सीयर अस्पताल का माहौल पूरी तरह गमगीन रहा। इस हादसे में मृत सत्या के पिता बनारसी के तहरीर पर पुलिस ने चार कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

                                 

रिपोर्ट  संतोष द्विवेदी

No comments