Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मरम्मत के अभाव में सोलर लाइट बने शो पीस


रतसर (बलिया) प्रदेश में बीते साढे तीन वर्षों में दीनदयाल ग्राम योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार से अधिक की संख्या में सोलर लाइटें लगाई गई है लेकिन इनकी देखरेख के लिए यूपीनेडा की ओर से जनपद वार तैनात टेक्निशयन की संख्या 100 भी नहीं है। गड़वार विकास खण्ड के जनऊपुर गांव में मंगलाचट्टी स्थित चौराहे पर लगी सोलर लाइट पिछले डेढ़ वर्ष पूर्व आंधी में गिरा पड़ा है। ग्रामीणों ने सोलर पैनल बाक्स पर अंकित टोल फ्री नम्बर पर कई बार फोन भी किया लेकिन नम्बर स्थाई रुप से सेवा में नही मिला। गांव के पूर्व प्रधान राजेश पाण्डेय सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कुल चार सोलर लाइटें लगाई गई थी उसमें से काली मन्दिर के पास लगे सोलर लाइट की बैट्री छः माह पूर्व चोर उठा ले गए। शेष दो सोलर लाइटों की स्थिति भी खराब है। इस बावत खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी से बात किया गया तो उन्होनें बताया कि इसकी मरम्मत की जिम्मेदारी ग्राम सभा की होती है। ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम सभा की बैठक में योजना तैयार करके मरम्मत किया जाता है। फिलहाल ग्राम सचिव को भेज कर दिखवा लेते है। मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments