पहले पत्नी व चार बच्चों की हत्या की फिर फांसी लगाकर दी जान
जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के खेरवाड़ा पुलिस थाना इलाके के गांव रोबिया में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर गुरुवार रात को एक व्यक्ति ने पत्नी व चार बच्चों की हत्या कर खुद ने भी जान दे दी।
गांव के एक घर में चार बच्चों व महिला के रक्तरंजित और पेड़ पर लटका शव देख सनसनी मच गई। सूचना पाकर खेरवाड़ा थाना अधिकारी श्याम सिंह मौके पर पहुंचे और शवों को सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए। उदयपुर एसपी कैलाश विश्नोई भी मौका मुआयना किया।
खेरवाड़ा एसएचओ श्याम सिंह ने बताया कि हत्या व आत्महत्या के कारणों के पुख्ता कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस की शुरुआती जांच में आपसी कलह और आर्थिग तंगी की वजह से वारदात होना सामने आया है। मरने वालों की शिनाख्त तीस वर्षीय रणजीत मीणा, पत्नी कोकिल, बेटी पांच वर्षीय जसोदा, चार वर्षीय गंजी व 12 माह की गुड्डी और पांच वर्षीय बेटा लोकेश के रूप में हुई है। इनके पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि रणजीत और कोकिल के बीच गुरुवार रात को झगड़ा हुआ था।
डेस्क
No comments