Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शासन के मंशानुरूप धान की हो रही खरीददारी : विपणन निरीक्षक


रतसर (बलिया) कस्बा के विपणन कार्यालय स्थित गोदाम पर खुले धान क्रय केंद्र पर 30 नवंबर से धान की खरीददारी शुरु है। औसतन प्रतिदिन 600 - 650 कुंतल धान की खरीददारी हो रही है। केंद्र प्रभारी विपणन निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि केंद्र पर 1868 रुपये प्रति कुंतल खरीद रेट है। अगर 67% सीएमआर है तो किसी तरह की कोई कटौती नही है। उन्होंने बताया कि धान बेचने के लिए केंद्र पर अबतक 550 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। मंगलवार तक 17984 कुंतल धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुरूप धान की खरीददारी की जा रही है। अगर किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत धान बेचने में आ रही है तो वह केंद्र पर आकर अपनी समस्या बता सकता है। 

किसान बोले, समय से नही हो रही खरीद :


जनऊपुर के किसान प्रेमनारायन पाण्डेय, निहालपुर के कमलाकर दूबे, जगदेवपुर के सुरेश पाण्डेय, सिकटौटी के राजदेव यादव ने बताया कि अधिकारियों का दावा कुछ भी हो। लेकिन हकीकत में धान समय से नही बेच पा रहे है। धान खरीद केन्द्र पर टोकन देकर बाद में आने का समय दिया जा रहा है। जबकि अगली फसल की खाद एवं पानी के लिए पैसे की जरूरत है। मजबूरन 1100 रुपये प्रति क्विंटल धान बेचना पड़ रहा है। ऐसे में नुकसान तो किसानों का ही हो रहा है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments