Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

15 वर्षीय किशोरी के रहस्यमय ढंग से लापता होने से परिजन हलकान



रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के जमधरवा तिलापुर गांव निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी के रेवती बाजार से रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला प्रकाश में आया हैं । पुलिस द्वारा गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है । 

किशोरी की मां मुन्नी देवी द्वारा स्थानीय थाना में दी गई तहरीर के अनुसार उसने बताया कि सोमवार की शाम रेवती बाजार में अपनी पुत्री बेबी के साथ सामान खरीदने के लिए आयी थी। सब्जी मण्डी के समीप एक लाउंड्री की दुकान पर पुत्री को बैठाकर कर थोड़ी दूर कुछ घरेलू सामान की खरीदारी कर रही थी । सामान खरीद कर लौटी तो पुत्री गायब थी । दुकानदार से पूछने पर अनभिज्ञता जाहिर की । पुत्री थोड़ा हकला कर बोलती है। पिता मंजय रजक इस समय बाहर परदेश में मजदूरी करते है । एस एच ओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदगी की प्राथमिक दर्ज कर सोमवार की रात से ही आस पास के गावों सहित रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड आदि स्थानों पर उसकी तलाश तथा गुमशुदगी के संबंध में लोगो से पूछताछ की जा रही है ।

-------

पुनीत केशरी

No comments