Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बरकार रखने के लिए स्टेशन अधीक्षक को रेलमंत्री को संबोधित दिया गया ज्ञापन



रेवती (बलिया) मनोनीत भाजपा सभाषद पशुपतिनाथ ओझा " भोला " के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के लोगो ने मंगलवार को रेलमंत्री पियुष गोयल को संबोधित एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक रेवती को दिया । 

ज्ञापन में मुख्य रूप से हाल्ट स्टेशन घोषित रेवती को स्टेशन बरकार रखने तथा यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग की गई है । बताया गया है कि रेवती कस्बा नगर पंचायत के साथ साथ ब्लाक मुख्यालय भी है । लगभग 26 ग्रामसभाओं तथा गंगा घाघरा के तटवर्ती तीन लाख जनता का सीधा संबंध रेवती रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है। यहां स्नातकोत्तर महाविद्यालय , बीएड , बीटीसी कालेज , दर्जनों इन्टर कालेज , कान्वेंट विद्यालय आदि स्थित है। क्षेत्र के हजारों परिवार सूदरवर्ती महानगरों व राज्यों में कार्य करते है जिनका आना जाना लगा रहता है । ऐसे में इसका स्टेशन का दर्जा बरकरार रखना जनहित में है। 

ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि आगामी 16 फरवरी तक यदि इस संबंध में लिखित शासनादेश जारी नही किया गया तो 21 मार्च को स्थानीय स्टेशन पर धरना प्रदर्शन के साथ जन आंदोलन के लिए हम लोग वाध्य हो जायेंगे । 

इस दौरान ओमप्रकाश कुंवर , लक्षमण पांडेय , औकारनाथ ओझा , शंकर जी सावन , उपेद्र पटेल , हीरालाल पांडेय , जितेन्द्र चौहान , रमेश गोंड, अरविंद शर्मा , राहुल सोनी आदि मौजूद रहें ।

-------

पुनीत केशरी

No comments