Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कल से इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन शुरू



रसड़ा (बलिया) 03 जनवरी दिन रविवार ,2021 से अगले आदेश तक निम्न प्रकार किया जायेगा । इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का हर हाल में पालन करना होगा। 




05111/05112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा दैनिक विशेष गाड़ी 03 जनवरी,2021 से अगले आदेश तक चलाई जायेगी । 05111 छपरा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी प्रतिदिन छपरा से 03.35 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 04.03 बजे,बलिया से 4.45बजे, चिलकहर से 05.17 बजे, रसड़ा से 05.34 बजे, रतनपुरा से 05.52 बजे, इन्दारा से 06.11 बजे, मऊ से 06.30 बजे, दुल्लहपुर से 06.54 बजे, जखनिया से 07.15 बजे, सादात से 07.39 बजे तथा औड़िहार से 08.03 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 09.00 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 05112 वाराणसी सिटी-छपरा दैनिक विशेष गाड़ी 03 जनवरी,2021 से अगले आदेष तक चलाई जायेगी । 05112 वाराणसी सिटी-छपरा विशेष गाड़ी प्रतिदिन वाराणसी सिटी से 18.25 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 18.55 बजे, सादात से 19.18 बजे, जखनिया से 19.35 बजे, दुल्लहपुर से 19.48 बजे, मऊ से 20.20 बजे, इन्दारा से 20.31 बजे, रतनपुरा से 20.50 बजे, रसड़ा से 21.07 बजे, चिलकहर से 21.23 बजे,बलिया से 22.10 बजे तथा सुरेमनपुर से 23.00 बजे छूटकर दूसरे दिन छपरा 00.20 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे। साथ ही रेलवे का किराया रसड़ा से वाराणसी 75 रुपये व वाराणसी सिटी से वापसी 90 रुपये रिजर्वेशन का लग रहा है ।

इस ट्रेन कि 11 स्टेशन रुकने का है  जिसमें 1130 लोगों की बैठने की व्यवस्था है । यह जानकारी बार बार ध्यान आकृष्ट कराने के बाद  जन सम्पर्क अधिकारी,वाराणसी अशोक कुमार ने दी । बार बार अखण्ड भारत न्यूज संवाददाता पिन्टू सिंह ने जनहित में खबर के माध्यम से डीआरएम विजय कुमार पंजियार को आकृष्ट कराने के बाद आखिरकार बारह महीने बाद मरीजों ,व्यपारियो ,एव  यात्रियों मे खुशी है । साथ ही बलिया जनपद वासियों ने डीआरएम को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी ।


पिन्टू सिंह

No comments