Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इंदार रसड़ा राजवाहा नहर सफाई के नाम पर किया गया है सिर्फ कोरम पुरा


रसड़ा (बलिया) बलिया जनपद के रसड़ा तहसील मुख्यालय से होकर गुजरने वाले इंदिरा राजवाहा नहर मे सफाई के नाम पर सिर्फ कोरम ही पुरा किया गया है। जिससे विभागीय अधिकारियों पर कई सवाल खड़े होकर रह गए हैं। साथ ही इसमें काफी दिनों से पानी नहीं छोड़े जाने सेअन्नदाता किसान गेहूं की सिंचाई के लिए काफी परेशान नजर आ रहे हैं। उक्त नहर रतपुरा से  होते हुए रसड़ा तहसील मुख्यालय चिलकहर क्षेत्र में प्रवेश कर जाती है। जो रसड़ा क्षेत्र के परसिया ,सुल्तानपुर, जगदीशपुर, कमतैला, महराजपुर, मंदा ,अहमर, आदि गांवों के हजारों किसानों के लिए अहम साबित होती है किंतु इसकी बदहाल स्थिति व समय से पानी नहीं छोड़े जाने से किसानों के लिए यह नहर अब अभिशाप बनती जा रही है। क्षेत्रीय किसानों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नहर की गई सफाई की जांच कराने व यथाशीघ्र पानी छोड़े जाने की मांग किया है अन्नदाता ने ।


पिन्टू सिंह

No comments