Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आधुनिक शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने की जरूरत : राजेन्द्र प्रसाद सिंह


रतसर (बलिया) छात्र - छात्राओं को आधुनिक शिक्षा के साथ साथ संस्कार ग्रहण करने की भी जरूरत है। इसके लिए गुरुजन छात्र/छात्राओं को शिक्षित करने के साथ ही उन्हें संस्कारी बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। नए साल में सभी टीम भावना और नव ऊर्जा से काम करे, ताकि हम सामाजिक दायित्यों की पूर्ति करते हुए बेहतर लक्ष्य को प्राप्त कर सके। उक्त बातें स्थानीय डीएस मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज तथा गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से 2021 के आगमन और 2020 के विदाई का जश्न के अवसर पर शुक्रवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीएस ग्रुप्स आफ एजुकेशन के प्रबन्धक श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कही। 




कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा निशु शर्मा ने सरस्वती बन्दना से सबका मन मोह लिया वही आए हुए अतिथियों को स्वागत बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजली सिंह द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया। संयुक्त रुप से इण्टर एवं डिग्री कालेज की छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में फैले कुरीतियों पर प्रहार करते हुए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं नृत्य नाटिका के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं में अंजू सिंह, अंजली भारती, रजनी शर्मा, प्रियंका जायसवाल, आस्था सिंह, इच्छा सिंह, अमृता तिवारी, शबीना, मंजू कुमारी, प्रतिभा यादव ने एक से बढ़कर एक मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अन्त में विद्यालय के उप प्रबन्धक डा० प्रवीण सिंह ने छात्राओं के सुखद भविष्य की कामना करते हुए नए साल को संयमित रूप से मनाने को कहा। कार्यक्रम का संचालन निशु शर्मा तथा हिना परवीन ने संयुक्त रूप से किया।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments