Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रधानमंत्री आवास विकास ग्रामीण योजना में आवास के आवंटन में धांधली का आरोप, मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र

 




मनियर, बलिया। प्रधानमंत्री आवास विकास ग्रामीण योजना अंतर्गत आवास आवनटन मे हो रही धांधली रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।जो पात्र हैं उनका चयन न कर अपात्रों का अक्सर चयन अधिकारीयो की मिली भगत से हो रहा है  विकासखंड मनियर के कई गांवों में ऐसी शिकायतें सुनने को मिल रही है ‌। विकासखंड मनियर के ग्राम पंचायत रामपुर मे आवास मे धाधली करने का मामला प्रकाश मे आने पर  उदयीपुर निवासी मारकंडेय सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह ने धाधली का आरोप लगाते हुए मुख्य मंत्री सहित उच्च अधिकारीयो से शिकायती पणत्र भेजकर कारवाई की गुहार लगायी है आरोप लगाया है कि प्रधान एवं सचिव के गलत रिपोर्ट के आधार पर मनमानी तरीके से अवास  मे अपात्रों को पात्र बना कर धन आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुल 45 लोगों की सूची जारी की गई है। जिसमें 27 लोग अपात्र हैं ।श्री सिंह ने 27 अपात्र लोगों की सूची सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, जिला अधिकारी बलिया व मुख्य विकास अधिकारी बलिया को शिकायती पत्र भेजकर अपात्रों का आवास निरस्त करने की मांग की है ताकि शासन के मंशा अनुसार गरीबों को न्याय मिल सके।



राममिलन तिवारी

No comments