Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मनाया गया सुरक्षित मातृत्व अभियान


रतसर (बलिया) गर्भवती महिलाओं को बेहतर व सहज स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जनपद में हर माह की 9 तारीख को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमन्त्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया गया इसी क्रम में शनिवार को स्थानीय सीएचसी पर अभियान के तहत 22 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इस दौरान 4 महिलाओं को हाई रिस्क कैटेगरी में चिन्हित किया गया वहीं दो महिलाओं में गम्भीर रूप से रक्त की कमी पाई गई उन्हें आइरन एवं सुकरोज लगाया गया साथ ही उन्हें फल वितरित कर अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि अभियान के तहत गर्भवती को पंजीकृत कर आवश्यक जांच, ब्लड प्रेशर, वजन, रक्त व पेशाब की जांच, मधुमेह, एचआईवी एवं सिफलिस की जांच की गई। उन्होंने बताया कि गर्भवती माताओं को प्रसव तक स्वस्थ्य रहने के तरीकों के बारे में बताया जाता है। गर्भवती माताओं को गुड़, अंकुरित चना, दाल आदि दिया जाना चाहिए ताकि जरूरी पोषक तत्व मिल सके। इससे बच्चे स्वस्थ्य रहेगें,साथ ही परिवार नियोजन सेवाओं के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पर काउन्टर बनाकर सेवाएं उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर डा० फूलेन्द्र सिंह, डा० आर.के.सिंह, स्टाफ नर्स प्रीति पाण्डेय, गिरीश सिंह, गुंजा सिंह, फार्मासिस्ट अरुण शर्मा, अमित सिन्हा सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments