Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक ही छत के नीचे मिल रहा तीनों पद्धतियों से इलाज


रतसर (बलिया) स्थानीय सीएचसी पर रविवार को मुख्यमन्त्री जनआरोग्य मेला के अन्तर्गत एक ही छत के नीचे मरीजों को अलग-अलग एलोपैथी, होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक शिक्षा पद्धति से उपचार किया गया। इसमें 256 मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई गई और 14 गोल्डन कार्ड बनाए गए। सीएचसी पर स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ भाजपा के ब्लाक मण्डलीय मन्त्री उमेश सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए मुख्यमन्त्री के निर्देशों के अनुपालन में मेला सराहनीय कार्य है। सीएचसी अधीक्षक डा०राकिफ अख्तर ने कहा कि विभाग की मंशा के अनुरूप हर जरूरतमंद का उपचार एलोपैथी,होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक दवाइयों द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर डा०आर.के. सिंह,डा० फूलेन्द्र सिंह,अरुण शर्मा,एस.एन. त्रिपाठी, पंचमी राम मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments