Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतसर में कोविड वैक्सीन का ड्राई रन किया गया


रतसर (बलिया) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर वैक्सीन लगाने से पहले मंगलवार को ड्राई रन किया गया। इस ड्राई रन में टीका लगाने की प्रक्रिया को अपनाया गया और इसके जरिये चूक रहित समुचित व्यवस्था की गई थी। सीएचसी पर दो पालियों में 25 के ग्रुप में स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के ड्राई रन की व्यवस्था की गयी थी।

 सीएचसी पर कोविड के वैक्सीन लगाने की टीम के सदस्य व विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डा० नकीब व एसीएमओ डा० हरिनन्दन प्रसाद, डिप्टी सीएमओ डा०जी.पी.चौधरी ने ड्राई रन का निरीक्षण किया तथा व्यवस्था को सुचारुरूप से संचालित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डा० राकिब अख्तर, डा० अमित वर्मा,डा०फूलेन्द्र,डा०आर.के.सिंह,बीपीएम आशुतोष सिंह, पियुष बाबू के अलावे स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments