Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नमामि￰ गंगे के अंतर्गत गंगा की अविरलता,स्वछता के सम्बन्ध में जन जागरूकता को पोस्टर कला प्रतियोगिता का आयोजन

 


बलिया : नमामि￰ गंगे के अंतर्गत गंगा की अविरलता,स्वछता के सम्बन्ध में जन जागरूकता पखवारा कार्यक्रम के तहत राजकीय इण्टर कालेज बलिया के सभागार में पोस्टर कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.इफ़्तेख़ार खां (कला शिक्षक)के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ,जिसमें राजकीय इण्टर कॉलेज के उत्कर्ष शर्मा (कक्षा 9)को प्रथम,विशाल शाह को द्वितीय,राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की कृषिका गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । वहीं आलिया विश्वकर्मा,मनीष शर्मा,एवं अदित्य चौहान को सांत्वना स्थान के लिए चयनित किया गया है ।

यह कार्यक्रम जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गंगा मिशन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया भाष्कर मिश्र के निर्देशानुसार गंगा की अविरलता ,स्वछता से संबन्धित स्कूली बच्चों मेँ जागरूकता  पखवारा 4 जनवरी से 18 जनवरी तक चलेगा जिसके अन्तर्गत पोस्टर कला,निबंध,स्लोगन राइटिंग,कविता पाठ नाटक यादि के माध्यम से बच्चों एवं अभिभावक को जागरूक करना है । पोस्टर कला प्रतियोगिता में कुल 72 छात्र- छात्राओं  ने प्रतिभाग किया । पोस्टर कला के निर्णायक मण्डल में राजकीय हाई स्कूल खरूवाव की प्रधानाचार्या डॉ.शबनम , श्रीमती कंचन सिंह,एवं श्रीमती संगीता सिंह रही । कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ इफ़्तेख़ार खां ने गंगा जल की स्वछता के साथ ही गंगा नदी घाटी पारिस्थिकी,एवं जैव विविधिता  पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला ।विद्यालय के प्रवक्ता अरुल कुमार,श्रीमती अनन्या पाण्डेय,ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण रूप से सहयोग किया । इस अवसर पर विद्यलय के सभी अध्यापक गण एवं कर्मचारी उपस्थित थे । अंत में प्रधानाचार्य प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया ।

No comments