Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने क्यों नाराज हो गए बलिया डीएम और दिया यह आदेश


बलिया: नगरपालिका, नगर पंचायत व अन्य प्रमुख चौराहों पर स्थापित महापुरूषों या सेनानियों की मूर्तियों के पास प्रचार सामग्री चिपकाने व वहां व्याप्त गंदगी पर जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने नगर निकाय के प्रभारी अधिकारी, सभी एसडीएम व अधिशासी अधिकारी को इसके लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं।





 उन्होंने साफ कहा है कि गंदगी करने वालों को चिन्हित करें, उनसे जुर्माना वसूली की कार्रवाई हो और उनसे ही रंगाई—पुताई कराई जाए। 



 यह कार्यवाही 20 जनवरी तक कर लेना है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे स्थलों को हमेशा साफ—सुथरा रखने के लिए नजदीकी विद्यालयों के एनसीसी, एनएसएस के छ़ात्र या नेहरू युवा केन्द्र, युवक मंगल दल, व्यापार मण्डल, रोटरी क्लब, इनव्हीलर क्लब आदि से भी अनुरोध किया जाए। महापुरूषों व सेनानियों के सम्मान को बनाए रखने के लिए इस पर सभी एसडीएम व नगर निकाय क्षेत्र के ईओ गंभीरता से कार्यवाही करेंगे।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments