सोलर लाइट की बैटरी चुराने वालों की सक्रियता से लोग काफी उद्वेलित
रेवती (बलिया) नगर पंचायत द्वारा मंदिर , बाजार तथा विभिन्न वार्डो में लगाये गये सोलर लाइट की बैटरी चुराने वालों की सक्रियता से लोग काफी उद्वेलित है। एक महिने में आधा दर्जन से अधिक बैटरी की चोरी हो चुकी है।
बीती रात बड़ी बाजार शिवाला से सटे भगवती स्थान पर लगे सोलर लाइट की बैटरी चोर लेकर रफूचक्कर हो गये । जबकि शिवाला पर रात्रि में होम गार्ड की ड्यूटी रहती है। बगल में स्थित सामुदायिक भवन में पुलिस का बैरक तथा 100 मीटर की दूरी पर थाना है । बेखौफ चोरों ने इसके पूर्व बड़ी बाजार जवाहर केशरी बर्तन दुकान के समीप स्थित पोल व गुदरी बाजार के चूड़ीहार मुहल्ले से भी सोलर लाईट की बैटरी पोल पर से खोल ले गये । वार्ड नं 13 व 5 से भी बैटरी चोरों की घटना हो चुकी है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती अध्यक्ष वीरेंन्द्र गुप्ता व महामंत्री राजेश केशरी गुड्डू ने स्थानीय पुलिस प्रशासन का ध्यान इस तरह आकर्षित किया है ।
पुनीत केशरी
No comments