Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रोजगार मेले मे नियुक्ति पत्र पाए 140 बेरोजगारों के खिले चेहरे


बेल्थरारोड, बलिया। बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शनिवार को जनता इंटर कालेज के मैदान में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 2426 बेरोजगारों का चयन किया गया तथा 140 को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।  नियुक्ति पत्र पाए युवाओं एवं युवतियों के चेहरे खिल उठे। मेला का उद्घाटन विधायक धनंजय कन्नौजिया ने किया।

               मेला स्थल पर सुबह से बेरोजगार युवक युवतियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी जो अपरान्ह तक जमी रही । जिला सेवा योजन अधिकारी बलिया शिवाकांत सिंह यादव ने बताया कि रोजगार मेला में भाग लेने के लिए 5725 बेरोजगार युवक एवं युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 2426 युवाओं का विभिन्न कंपनियों द्वारा प्राथमिक चयन किया गया। बताया कि रोजगार मेला में कुल 28 कम्पनियां शामिल हुई थी तथा 140 चयनित प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर विधायक धनन्जय कनौजिया कहे कि हमारा प्रयास है कि इस तरह के रोजगार मेले का हमेशा आयोजन होता रहे, जिससे क्षेत्र के अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सके। इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष गीता शरण सिंह, मण्डल अध्यक्ष अरविंद नारायण सिंह, रामायण ठाकुर,अशोक गुप्ता, फतेह बहादुर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बृजभान चौहान,सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, बेरोजगार युवक उपस्थित रहे। संचालन देवनारायण प्रजापति ने किया।सुरक्षा की दृष्टि से  क्षेत्राधिकारी रसडा के पी सिंह ,थानाध्यक्ष नगरा विवेक पांडेय सहित नगरा,भीमपुरा, उभाव पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे।

                                    

संतोष द्विवेदी

No comments