Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस ने 25 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ तीन को पकड़ा

 


हल्दी, बलिया । थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह ग्रामसभा अंतर्गत एक मुर्गी फार्म से पुलिस अधीक्षक बलिया ने लगभग 25 लाख की 475 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया और मौके पर मौजूद तीन लोगों को शराब के साथ थाने ले आयी।वहीं इलाकाई पुलिस ने 455 पेटी बरामद शराब दिखाते हुए छः लोगों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

   हल्दी पुलिस शुक्रवार की रात गस्त में निकली थी,उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मुड़ाडीह ग्रामसभा अंतर्गत मुर्गी फार्म में भारी मात्रा में शराब रखी गयी है।थाना प्रभारी ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन तांडा व क्षेत्राधिकारी बैरिया को दी । और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गए।वहाँ पर भारी मात्रा में शराब पायी गयी जो खाली पड़े तीन सेड में रखा गया था।मौके पर मौजूद तीन लोगों को पूछ- ताछ कर हियसत में ले लिया गया।तब तक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी मौके भी मौके पर पहुंच गए।थाना प्रभारी काली शंकर तिवारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों मे आकाश सिंह निवासी गायघाट थाना हल्दी,विजय नायक निवासी डूमर टोली ,थाना नगड़ी, जिला रांची(झारखण्ड)राजकुमार राम ,निवासी जैनपुर,थाना रकेली, जिला मोरम(नेपाल) इसके अलावे तीन लोग भागने में सफल रहे।पुलिस सूत्रों की माने तो 475 पेटी शराब कप्तान की मौजूदगी में पाई गई थी।वहीं हल्दी पुलिस द्वारा 455 पेटी शराब बताया जा रहा है।जिसमें 170 पेटी 750 एमएल,188 पेटी 375 एमएल,97 पेटी 180 है।पेटियों व बोतलों पर रॉयल जनरल लिखा गया है।इसके अलावा पुलिस ने बताया कि पांच किलो यूरिया,तीन किलो फिटकरी व दो किलो नौशादर बरामद  किया गया है।पुलिस ने 60 आबकारी अधिनियम व 272/273 के धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को शनिवार को न्यायालय भेज दिया।



रिपोर्ट सुशील द्विवेदी

No comments