Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अधिकारियों की शिथिलता के चलते गरीब को अब तक नही मिला पीएम आवास योजना का लाभ


रतसर (बलिया) सरकार भले ही गरीबों को प्रधानमन्त्री आवास दिलाकर लाभान्वित कर रही हो पर हकीकत में कई गरीब ऐसे भी है जो इस योजना से आज भी वंचित है। विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के जनऊपुर गांव में अभी भी बड़ी संख्या में गरीब परिवार जर्जर, पुराने व फूस के मकानों में जान हथेली पर रखकर रहने को मजबूर है और बरसात में बारिश से बचने के लिए प्लास्टिक का सहारा लेते है। इन्हीं गरीब परिवार में से एक है  विजय कुमार जो अपने बच्चों के साथ मिट्टी के टूटे खपरैल के मकान में रहकर गुजर-बसर करते है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमन्त्री आवास के बारे में उन्होनें बताया आवास का लाभ पाने के लिए अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काटते-काटते थक चुके है। आरोप लगाया कि है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत की परन्तु आवास नही मुहैया कराया गया। जानकारों की माने तो अधिकारियों की शिथिलता के चलते ही सरकार की अधिकतर योजनाएं धरातल पर नही पहुंच पा रही है। इस बावत खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व आवास के लिए सर्वे हुआ था। कतिपय कारणों से नाम छुट गया है। जैसे ही पोर्टल खुलता है जांच कराकर आवास की सूची में नाम सम्मिलित करा दिया जाएगा।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments