Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एनएसएस शिविर के पांचवे दिन छात्रों ने नशा उन्मूलन के बारे में दिया संदेश


रतसर (बलिया) स्थानीय दुलेश्वरी सुखदेव (डीएस) मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के  सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन रविवार को स्वयं सेविकाओं ने निर्धारित कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना से किया। तत्पश्चात लक्ष्य गीत '' उठे समाज के लिए उठे-उठे "का समवेत स्वर से गायन किया गया। नशा उन्मूलन के प्रति लोंगो को जागरूक करने के उद्देश्य के साथ  सेविकाओं ने रतसर उत्तर मुहल्ला राजभर बस्ती में भव्य रैली निकाली और सभी घर घर  जाकर शराब पीने से होने वाली दुश्वारियों के बारे में लोगों को बताया तथा नशा न करने की  शपथ दिलाई। अपराह्न बेला में बौद्धिक कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरीशंकर कन्या महाविद्यालय करनई के डा० एस.पी.सिंह एवं टी. डी. कालेज बलिया के डा० अवनीश पाण्डेय (रसायन विभाग) रहेIअन्त में संकल्प गीत "हम होगें कामयाब एक दिन "के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments