Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सपा के जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक सहित 35 लोगों पर मुकदमा दर्ज



बैरिया(बलिया)।मंगलवार को एनएच 31 को सोनबरसा चौमुहानी के पास जाम करने पर पुलिस ने सपा के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह सहित कुल 35 ज्ञात अज्ञात लोगों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।उक्त की जानकारी देते हुए एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि मनोज सिंह के नेतृत्व में एनएच 31 जाम किया गया था।जिससे लोगो को भारी असुविधा हुई थी।फलस्वरूप माननीय उच्चन्यायालय के निर्देश के अनुपालन में मनोज सिंह,समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव,पूर्व विधायक सुभाष यादव,अमित वर्मा,अंकित यादव,भोला यादव,अनिल यादव,दीपक यादव,संजू यादव,सनट्टू यादव,दीपक यादव,रवि गोड़ सहित कुल 35 लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।



मुकदमा दर्ज किया गया है इससे हम लोग डरने वाले नही उच्चन्यायालय जाऊंगा - मनोज सिंह


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह ने कहा है कि शासन के इशारे पर समाजवादी पार्टी के लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है इससे हम लोग डरने वाले नही है।पूरे प्रकरण को उच्चन्यायालय में ले जाऊंगा वही जल्द ही थाने में आकर गिरफ्तारी दूंगा।मनोज सिंह ने कोतवाल से पूछा कि कब आपका नियम कानून कहा रहता है जब भाजपा के लोग सड़कों पर नंगा नाच करते है उदाहरण में बैरिया थाने की सामने सड़क जाम व कोरोना के बीच सैकड़ो लोगो के साथ विधायक ने तहसील पर सभा किया।



रिपोर्ट : वी चौबे

No comments