Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जैविक खेती, बागवानी व पशुपालन कर किसान कर सकते है अच्छी कमाई : एडीओ कृषि


बैरिया (बलिया) जैविक खेती के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी की जा सकती है जैविक खेती में उत्पादन भी ज्यादा होता है और  उसका मूल्य भी  ज्यादा मिलता है  ऐसे में  किसानों को ज्यादा से ज्यादा  जैविक खेती पर  जोर देना चाहिए।

 उक्त उद्गार एडीओ कृषि सुनील कुमार के क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरारपट्टी में सोमवार को किसान मेला के अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित कर रहे थे जैविक खेती के प्रोत्साहन के लिए सरकार अनेक प्रकार से सहायता कर रही है बागवानी व पशुपालन कर किसान अच्छी कमाई कर सकते है। कहा कि सरकार के योजना है कि हर न्याय पंचायत स्तर पर किसानों के साथ बैठक कर खेती को रोजगार परक बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ के बारे में विस्तृत चर्चा की जा रही है ।

बैठक को खाद्य संस्करण विभाग से हरिशंकर वर्मा,मृदा परीक्षण से अंकित तिवारी, ने किसान संबंधी जानकारियां दी  कृषि विभाग की ओर से पढ़े लिखे किसानों के आठ की संख्या टीम बनाकर प्रशिक्षित करने के लिए जिला मुख्यालय पर चंद्रशेखर उद्यान में एक माह का प्रशिक्षण देने की ब्यवस्था किया गया है।  जिसमें किसानों को समृद्ध होने की और कृषि को रोजगार के माध्यम से बताया जाएगा किसान अपने उपज को ऊंची दर पर भेज सकें इसके विषय में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा इस मेले में  बैंक के अधिकारी भी आएंगे जो आवश्यकता पड़ने पर किसान को अपने बैंक से सहयोग करेंगे सब्जी की खेती फल की खेती तथा उसका संरक्षण का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा इस गोष्ठी की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मुरारपट्टी दयाशंकर पाठक ने किया कार्यक्रम में दिलीप पाठक,बृजेंद्र कुमार पाठक,बृजेश पाठक, अवधेश राय सहित दर्जन भर  किसान उपस्थित थे संचालन रमेश चंद्र झा ने किया।



वी चौबे

No comments