चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर शहीद स्तंभ पर किया गया माल्यार्पण
रेवती (बलिया)। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायी जनक्रांति "चौरी चौरा आंदोलन" 100 वें वर्ष में प्रवेश करने पर बृहस्पतिवार को नगर पंचायत रेवती द्वारा चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय बीआरसी कार्यालय परिसर स्थित शहीद स्तंभ पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय कनक द्वारा शहीद स्तम्भ पर माल्यार्पण कर ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा चौरी चौरा संग्राम के शूरवीरों के शौर्य गाथा को जीवंतता प्रदान की गई है ।
इस मौके पर सभासद शंभूकांत तिवारी, मुन्शी साहनी, राजू पाण्डेय, योगेश पाण्डेय, मनोज सिंह, नगर पंचायत के लिपिक राधेश्याम वर्मा, जल लिपिक वसीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी, गणेश राम रावत आदि उपस्थित थे।
पुनीत केशरी
No comments