Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन वीवीपैट भंडार गृह का निरीक्षण, निर्माण कार्य की रफ्तार बढ़ाने के दिए निर्देश



रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया: जिलाधिकारी अदिति सिंह ने निर्माणाधीन वीवीपैट भण्डार गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की वित्तीय व भौतिक प्रगति के बारे में जानकारी ली। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी संघ लिमिटेड (यूपीआरएनएसएस) के अधिकारी को निर्देश दिया​ कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। इसकी पूरा होने की समयसीमा मार्च है तो मार्च के अंत तक पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने की विशेष हिदायत दी।

 

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि वीवीपैट रखने के लिए बन रहे इस गोदाम की लागत 4.15 करोड़ थी, जो पूरी धनराशि अवमुक्त भी हो चुकी है। पिछले वर्ष 25 सितम्बर को यह कार्य शुरू हुआ और इसको पूरा करने की समयसीमा मार्च, 2021 थी। लेकिन, अब तक 51 फीसदी ही प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने सवाल किया। कहा कि निर्माण में तेजी लाकर समयसीमा में पूरा किया जाए। निरीक्षण के समय एडीएम रामआसरे, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत बेचूराम, यूपीआरएनएसएस के अधिशासी अभियंता देवेन्द्र गुर्जर, सहायक अभियंता प्रदीप पाण्डेय आदि मौजूद थे।

No comments