Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नरौरा की टीम ने लहसनी को मात देकर ट्राफी पर कब्जा किया



बेल्थरारोड, बलिया।केएनसीसी के तत्वावधान में ढेकवारी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को ननौरा व लहसनी के बीच खेला गया। जिसमें ननौरा की टीम ने लहसनी की टीम को चार विकेट से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा कर लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री नाथ बाबा मठ रसड़ा के महंत कौशलेंद्र गिरि व भाजपा के जिलामंत्री आलोक कुमार शुक्ल ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया।

              भाजपा नेता दीपक कन्नौजिया ने मैच का उद्घाटन किया। ननौरा की टीम ने टास जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लहसनी की टीम निर्धारित 14 ओवर में 176 रन बनाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ननौरा की टीम ने चार विकेट से मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार ननौरा के पप्पू सिंह को वीरांगना लक्ष्मीबाई उमा विद्यालय ढेकवारी के सह निदेशक प्रशांत कृष्णन ने दिया। मैन आफ सीरीज का पुरस्कार अजीत राउडर को ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र कन्नौजिया ने दिया। समारोह को संबोधित करते हुए कौशलेंद्र गिरी ने कहा कि खेल हमें स्वस्थ रखने के साथ ही आपसी भाईचारा को बढ़ावा देता है। खिलाड़ियों को कभी भी एक दूसरे के खिलाफ दुर्भावना से मैदान पर नहीं उतरना चाहिए। आलोक शुक्ल ने कहा कि खेल आपसी मतभेदों को भुलाकर एक साथ रहने की सीख देता है। खिलाड़ियों को जीत के बाद अहंकार नहीं करना चाहिए, वही हारे हुए खिलाड़ियों को हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।विक्की, बंटी, राजू, भावनाथ, श्यामलाल, संदीप, प्रबोध पांडेय आदि उपस्थित रहे।


                                 

संतोष द्विवेदी

No comments