Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खेल प्रतियोगिताओं से होता है सामाजिक भावना का विकास : कामेश्वर सिंह



दुबहर, बलिया :  स्थानीय  विकासखंड  के ओझा कछुआ ग्राम सभा मे न्यू स्टार क्लब द्वारा दो दिवसीय भव्य वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मिल्की और  बेलहरी के बीच  कल देर रात संपन्न हुआ। 

 न्यू स्टार  क्लब ओझा कछुआ के तत्वाधान में फाइनल मुकाबला हुआ जो तीन राउंड  का हुआ। जिसका  सेमी फाइनल ओझा कछुआ व बेलहरी के बीच हुआ।जिसमें बेलहरी की टीम  सेमीफाइनल जीतकर  फाइनल में पहुंची। मिल्की व बेलहरी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें   बेलहरी की टीम ने 3 पवाइंट से जीत हासिल किया। मुख्य अतिथि सपा नेता श्री कामेश्वर सिंह ने कहा कि कि इस आधुनिक युग में यह बच्चों द्वारा बहुत ही सराहनीय पहल है। हमारे विलुप्त हो रहे खेल को आज भी बच्चों द्वारा आगे बढ़ाना बहुत ही सार्थक पहल है।उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओ से समाज मे आपसी समरसता के विकास के साथ - साथ सामाजिक भवना का भी प्रादुर्भाव होता हैं। उद्घोषक धनंजय यादव व रिंटू मिश्रा रहे।   इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह,  चुनमुन दुबे, कुलदीप दुबे, गौतम दुबे, अरविंद यादव मॉडल, संतोष यादव, अंजनी यादव, अध्यक्ष अंकित गुप्ता गुड्डू ,उपाध्यक्ष अभय दुबे, कोषाध्यक्ष  पीयूष बाबू, व्यवस्थापक मंटू दुबे, गोलू दुबे, पवन यादव , अनूप यादव ,जे के यादव, विशाल खरवार कमलेश गुप्ता  आदि लोग मौजूद थे।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments