Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महिला हेल्प डेस्क का फीता काटकर उद्घाटन

 


मनियर (बलिया) पुलिस विभाग में प्रभारी निरीक्षकों की हुई बडी फेरबदल के बाद मनियर प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय को रसड़ा कोतवाली का चार्ज मिलने के बाद मंगलवार को थाना परिसर में विभाग द्वारा प्रभारी निरीक्षक का बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। बिदाई से अभिभूत उपाध्याय ने आए हुए आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इसके पूर्व उन्होंने थाने में बने महिला हेल्प डेस्क का फीता काटा कर  उद्घाटन किया। तथा कहा कि क्षेत्रीय जनता की सहयोग से करीब एक वर्ष तक शांतिप्रिय ढ़ंग से कार्यभार देखा। मैं नवागत प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह से अपेक्षा रखूंगा कि संभ्रांत ब्यक्तियों सहित जनता का सहयोग लेकर थाने की व्यवस्था को बनाए रखेंगे नये प्रभारी शैलेस सिह  नागेश उपाध्याय का माला पहनाकर व मिठायी खिलाकर विदायी की  । इस मौके पर एस आई प्रभाकर शुक्ला, विजय शंकर त्रिपाठी, श्री निवास मिश्रा, प्रभुनाथ उपाध्याय, सतीश सिंह, राजेश सिंह, मुन्ना उपाध्याय, सत्यदेव सिंह, बब्लू तिवारी, ओम प्रकाश सिंह, योगेश सिंह, नागा सिंह, प्रेमचन्द मिश्रा अशोक पाठक आदि रहे।



रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments