Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बसंत पंचमी के पावन पर्व पर श्रद्धाभाव से पुजी गई वीणा वादीनी



बेल्थरारोड, बलिया। बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मंगलवार को विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव से की गई।पूजा पंडालों में स्थापित मां सरस्वती की नयनाभिराम प्रतिमाएं ग्रामीणों को आकर्षित कर रही थी।

          क्षेत्र में अनेक स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है। दोपहर में पट खुलने के बाद दर्शनार्थियों का तांता लगा गया। कालेजों, शिक्षण संस्थाओं में छात्र छात्राओं द्वारा सुबह वीणावादिनी की पूजा की गई तथा बच्चों में प्रसाद बांटा गया। मां सरस्वती के गीत गाए गए। बसंत पंचमी की पूर्व संध्या से ही पूजा पंडालों की सजावट देखते ही बन रही थी। नगरा क्षेत्र के खपटही (मलप), नवाबगंज आदि गावों में प्रेमचन्द यादव, मनीष,राजू, सोनू यादव की उपस्थिति में युवा समाजसेवी कृष्णपाल यादव केपी ने मां सरस्वती का पट खोल वैदिक रीति रिवाज से पूजन अर्चन किया तथा युवाओं में ज्ञान का भंडार भरने के साथ ही देश व समाज की खुशहाली व समृद्धि की मन्नत मांगी। इसके अलावा भीमपुरा, कसेसर, कमरौली, मालीपुर,गोठाई, खरुआव, लहसनी, ताड़ीबड़ा गांव, डिहवा सहित दर्जनों गावों में युवाओं ने वाग्देवी की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया। इसके अलावा बसंत पंचमी पर घरों में भी ग्रामीण महिलाओ ने भगवान की विधि विधान के साथ पूजन कर उन्हें अबीर गुलाल अर्पित किया और सुख, समृद्धि की कामना की। इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में होली की तैयारियां आरम्भ हो गई है

                                     


संतोष द्विवेदी

No comments