Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बसंती बयार में झूमे नगवा के लोग,कलाकारों ने ठोकी ताल


दुबहर, बलिया । शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा स्थित आदिदेव मंदिर पर वसंत पंचमी के अवसर पर मंगलवार की देर शाम ग्रामीणों द्वारा चौपाल लगाया गया। जिसमें व्यास मंडली के कलाकारों ने अपनी-अपनी पारंपरिक फाग गीतों की प्रस्तुति कर ढोलक की थाप पर ताल ठोंककर रंगोत्सव की शुरुआत की। उमंग में लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर सराबोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित अश्विनी कुमार उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। गायक राजनारायण पाठक एवं हरेराम पाठक व्यास ने अपनी पारंपरिक फाग गीत " एक राम से खेलब होरी------- एवं इत शिव भूत-प्रेत लिए संग में, वाहन बैल सवारी--- सहित दर्जनों गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को खूब आनंदित किया। वहीं गायक बच्चा खरवार व विजय व्यास ने कई धार्मिक जोगीरा सुनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों द्वारा होलिका स्थापित की गई। 

इस मौके पर सूर्यनारायण पाठक ,विमल पाठक, डॉक्टर बृकेश पाठक,  डब्बू तिवारी, राधाकृष्ण पाठक, अवनीश उपाध्याय, उमाशंकर पाठक, कृष्णकांत, रविशंकर, आदित्यनारायण पाठक, विश्वनाथ पाठक, दीपक खरवार, छोटेलाल, लालू पाठक आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments