Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षण में रानी लक्ष्मीबाई प्रथम व वीरांगनाए अवंति बाई लोधी टोली द्वितीय रही

  


रेवती (बलिया) गोपाल जी महाविद्यालय रेवती में चल रहे पांच दिवसीय रोवर्स/रेंजर्स प्रशिक्षण के अंतिम दिन आउटिंग में नौ टोलियों ने भाग लिया जिसमें सात टोलिया रेंजर्स और 2 टोलियां रोवर्स की शामिल हुई । जिसमे रानी लक्ष्मीबाई, किरण वेदी,सरोजनी नायडू, वीरांगना अवंति बाई, झांसी की रानी, मदर टरेसा, भगत सिंह, पद्मावती,डॉ. भीम राव अम्बेडकर शामिल थी । इन सभी टोलियों द्वारा टेंट निर्माण बहुत साज सज्जा के साथ किया गया था । सभी टोलियों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट भोजन निर्माण किया गया था । जिसका निरक्षण महाविद्यालय के प्रबंधक व मुख्य अतिथि अजित श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ. साधना श्रीवास्तव एवं डॉ. काशीनाथ सिंह व अजय श्रीवास्तव द्वारा किया गय । इस प्रशिक्षण के अंतिम दिन रोवर्स/रेंजर्स के द्वारा स्वागत गीत, भ्रूण हत्या पर नाटक, राधे कृष्ण झांकी हास्य व्यंग्य, विभिन्न संगीत प्रस्तुत किये गए । इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं विभिन्न गतिविधियों के अंक निर्धारित थे जिसमें प्रथम स्थान रानी लक्ष्मीबाई तथा द्वितीय स्थान वीरांगना अवंति बाई लोधी व तृतीय स्थान सरोजनी नायडु को प्राप्त हुआ वही तीन टोली भगत सिंह, झांसी की रानी ,किरण वेदी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । इस कार्यक्रम के प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवस्तव, ट्रेनर अभिजीत तिवारी एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे ।


पुनीत केशरी

No comments