Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फेफना विधानसभा में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज व सोनबरसा में बनेगा ट्रामा सेंटर : सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त


बैरिया(बलिया) : सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा है कि सोनबरसा में बनेगा ट्रामा सेंटर, भगवानपुर में वेटनरी मेडिकल कॉलेज इसके लिए नीति आयोग से मंजूरी मिलने के बाद संबंधित विभागों ने भी दे दी है स्वीकृति । सबकुछ ठीक ठाक रहा अप्रैल महीने इस संदर्भ में शुरू हो जाएगी कार्यवाई।

सांसद बुधवार को सोनबरसा में अवस्थित अपने संसदीय कार्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने ने कहा कि फेफना विधानसभा क्षेत्र आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज व चितबड़ागांव विधानसभा क्षेत्र में होमियोपैथीक मेडिकल कॉलेज खुलेगा। इसके लिए जमीन आदि का चयन अप्रैल माह के बाद शुरू होगा। सांसद ने कहा कि दोकटी व लालगंज में 33/11 केबीए के विद्युत उपकेंद्र बनेंगे इसके लिए कागजी कार्यवाई पूरी हो गई है। अब तक निर्माण कार्य शुरू हो गया होता किन्तु कोरोना संकट के चलते कार्य मे देरी हुआ है। सांसद ने कहा लगभग 12 सौ एकड़ रेलवे की जमीन बकुल्हा में है जिसका उपयोग रेलवे मालगोदाम व याड बनाकर करेगा इसका काम भी जल्दी शुरू होगा। मैं प्रयास में लगा हुआ हूं कि पशुपालकों का गोबर सरकार खरीददारी हो और उसका व्यवसायिक उपयोग सरकार करें। इसके लिए उच्च अधिकार प्राप्त समिति की बैठक दो दिन बाद नई दिल्ली में होगी जिसपर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बलिया संसदीय क्षेत्र के चौमुखी विकास के संकल्प को दुहराते हुए लोगों से विकास कार्यो के लिए सुझाव मांगा।



रिपोर्ट : वी चौबे

No comments