Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में प्रतिमा विसर्जन के दौरान पिकअप में उतरा करंट दो की मौत, एक गंभीर

 



रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया। रसड़ा क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में गुरुवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे लेकर जा रही पिकअप में विद्युत करेंट उतर जाने से डीजे संचालक समेत तीन युवक झुलस गये।  लोगों ने तीनों  को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक युवक की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया। 


पलानी गांव के युवक माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिये डीजे की घुन पर नाचते गाते जा रहे थे। पिकअप पर लगा डीजे पर ऊपर बैठे युवकों द्वारा  रास्ते मे लगे तार को हटाने पर विद्युत करेन्ट की जद में आने से तीन युवक बलिया जनपद के बेदुआ मुहल्ला डीजे संचालक जीतू कनौजिया19 वर्ष रामायण कनौजिया  करीमन उर्फ राधे मोहन राम 20 पुत्र सुरेन्द्र राम  एवम बंटी मिश्रा 21 वर्ष पुत्र शिवसागर झुलस गये। युवकों के झुलसते ही विसर्जन में अफरा तफरी एवम भगदड़ मच गया। जबकि उस डीजे पर आधे दर्जन युवक सवार थे। घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने करीमन एवम बंटी को मृत्यु घोषित कर दिया। साथी युवक दोनों मृत युवकों को अपने साथ लेते गये। अपने जबकि जीतू कनौजिया की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने रेफर कर दिया। युवक बलिया बेदुआ से डीजे बजाने आये थे। सीओ एवम कोतवाल नागेश उपाध्याय घटना स्थल पर पहुच कर जांच में जुटे।

No comments