Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का हुआ आयोजन, पशुपालकों को किया गया जागरूक



रिपोर्ट : रमेश शर्मा

बैरिया(बलिया) : पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला/शिविर का आयोजन शनिवार को ग्राम नौरंगा में आयोजित किया गया । मेला सह शिविर का उदघाटन व गोपूजन मुख्य अतिथि सुरेन्द्र ठाकुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व समाज सेवी द्वारा किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित पशुपालकों को इस मेले सह शिविर का लाभ उठाने को कहा।मेला सह शिविर में प्राप्त जानकारी को पशुधन की उत्पादकता बढ़ाने में सहायक बताया।


मेले में उपस्थित पशुपालकों को उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,बैरिया डा. एस के वैश ने बताया की पशुपालकों में जागरूकता की कमी के कारण पशुपालन से कम लाभ ले पाते हैं।पशुपालकों में पशु पोषण, टीकाकरण, रोग नियंत्रण,प्रजनन,सामान्य स्वास्थ्य देखभाल के बारे में जानकारी का अभाव हैं। पशुपालन विभाग द्वारा लगाये जा रहे मेले सह शिविर में पशुपालकों मे जागरूकता फैलाकर उनके लाभ को बढ़ाना है।

मेले में आये पशुपालको को अपने पशुओं को एअर टैगिंग कराए जाने पर जोर दिया गया। साथ मे अपने उच्च नस्ल के पशुओं को बछिया वाली सीमन प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।


No comments