Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ी 163 नामाकन पत्रो की हुई बिक्री, मनमानी वसूली का आरोप

 


मनियर, बलिया । होली का पर्व समाप्ती के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी क्षेत्र मे बढने लगी मनियर ब्लांक पर बुधवार को  नामांकन पत्रों की खरीदारी के लिए प्रत्याशियों की होड़ लग गयी । प्रधान , बीडीसी व सदस्य के लिए कुल 163 नामाकन पत्रो की बिक्री हुई कुछ काउन्टरो पर मनमानी धन की वसुली की भी शिकायत देखनो को मिली । विकास खण्ड मनियर के  कार्यालय पर सुविधा के लिए नामांकन पत्र की बिक्री के लिए कुल पांच काउन्टर लगाएं गए है । काउंटर पर सुबह से ही प्रत्याशियों की नामांकन पत्रो की खरीदारी शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार प्रधान पद के लिए 95, बीडीसी के लिए 46 व  ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 22 पत्रों  की बिक्री हुई वही अदेय प्रमाण  पत्र  जारी के लिए लगाये गये काउन्टर पर  मनमानी सौ से दो रूपये वसुली  की  जा रहे थी  जानकारो के माने तो अदेय प्रमाण पत्र के लिए कोई शुल्क देय नही होता है । इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी रमेश कुमार यादव ने बताया कि प्रत्येक पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए हैं। प्रत्याशियो की सुविधा व समुचित जानकारी   के लिए अलग से काउन्टर लगाये गये है ।जब यह पुछा गया गया कि  अदेय प्रमाण पत्र के लिए कितना शुल्क है  तो चुपी साधकर फोन काट दिये । दोबारा फोन रीसीब नही किये ।


राममिलन तिवारी

No comments