Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गों पर आये दिन राहगीर हो रहे है चोटिल



रेवती (बलिया) शासन प्रशासन व जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते नगर क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक संपर्क मार्ग अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने से लोगो को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । रेवती से  कुसौरीकला होकर ताहिरपुर जाने वाला संपर्क मार्ग , रेवती से हडियाकला , नगर के बीज गोदाम से कोलेन पांडेय के टोला जाने वाला , गायघाट पचरूखा होकर कंचनपुर तथा कोलनाला कुण्ड से दलछपरा , श्रीनगर  जाने वाला संपर्क मार्ग इतना अधिक क्षतिग्रस्त है कि सवारी की कौन कहे पैदल चलने वाले बच्चें , बुढ़े व छात्र भी आये दिन चोटिल होते रहते है । 

सबसे विडंबना यह है कि संपर्क मार्गो के खस्ताहाल के चलते इस पर सवारी / वाहन भी नही चल रहे है। जिससे लोग निजी साधन अथवा पैदल बाजार हाट करने के लिए रेवती आते जाते है । साधन के अभाव व क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग के चलते रेवती का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता व महामंत्री राजेश केशरी गुड्डू ने इस संबंध में शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गों की मरम्मत की मांग की है ।

-------

पुनीत केशरी

No comments