Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सांस्कृतिक धरोहरों के स्मृति संरक्षण को भव्य सांस्कृतिक श्रद्धांजलि "धुरान - गायत्री स्मृति महोत्सव" का आयोजन

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया : ढ़िबरी फॉउंडेशन परिवार द्वारा लोक गायक स्व वीरेन्द्र सिंह धुरान एवम स्व गायत्री ठाकुर सरीखे सांस्कृतिक धरोहरों के स्मृति संरक्षण हेतु भव्य सांस्कृतिक श्रद्धांजलि  "धुरान - गायत्री स्मृति महोत्सव" का आयोजन दिनांक 14 मार्च 2021 को बाबा क्षितेश्वर नाथ के पावन प्रांगण क्षितौनी में किया गया।


जिसमें तमाम ख्यातिलब्ध कलाकारों साहित्यकारों एवं कला जगत के अलावे राजनीतिक सामाजिक लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।कार्यक्रम की शुरुआत दीप एवम ढ़िबरी जलाकर किया गया।



मंदिर के महन्थ भानदेव दास जी के साथ संस्था के अंजनी उपाध्याय , रविशंकर चौबे सोनू बब्लू मिश्रा सहित अन्य लोगो ने धुरान एवं गायत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद संगीत जगत के विष्णु ओझा, दीपक तिवारी , कमलवास कुंवर, सुरेन्द्र सिंह व्यास ,अंजनी उपाध्याय, शिवकुमार विक्कू, अजित हलचल,  कमलेश देहाती, ईश्वर दत्त पांडेय, निशा उपाध्याय, आशुतोष यादव सहित दर्जनों कलाकारों ने देर रात तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बम्बई से आये उधारी बाबू ने भी अपने अभिनय का जादू चलाया।



कार्यक्रम का मुख्य संचालन अंतरराष्ट्रीय मंच उद्घोषक विजय बहादुर सिंह ने किया । इनके अलावा मुकेश राय, अनूप जेडी, प्रशांत गिरी ने भी अपने संचालन से खूब वाहवाही लूटी।



कार्यक्रम में रिपुंजय रमण पाठक रानू ,मनोज दुबे , राहुल मिश्रा , गौरव तिवारी, अभिषेक पांडेय सोनू, राजू वर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई।



आगन्तुको का स्वागत टीम फ़िल्म के विमलेश शर्मा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन गायक एवम ढ़िबरी फाउंडेशन के सचिव अंजनी उपाध्याय एवम संयोजक रविशंकर चौबे सोनू ने संयुक्त रूप से किया।

No comments