Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने पर मिशन व्यापारी कल्याण मेला आयोजित


रतसर (बलिया) प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रहे कार्यक्रम के तहत रविवार की देर शाम स्थानीय बीका भगत के पोखरे पर मिशन व्यापारी कल्याण मेला का आयोजन किया गया। नवसृजित नगर पंचायत की तरफ से आयोजित इस मेले में कस्बे के प्रमुख व्यापारियों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

मुख्य अतिथि खेलकुद एवं पंचायती राज राज्यमन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि योगी सरकार की योजनाएं विशेष रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए बनी है। सबसे बड़ी बात कि जब से केन्द्र में नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार बनी है हर योजना पारदर्शी ढंग से पात्रों तक पहुंची है। पटरी दुकानदारों के लिए खास तौर पर स्वनिधि योजना संचालित की गई। योगी सरकार बनने के बाद प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया गया। माफियाओं के घर बुलडोजर चला। अपराधी डर के मारे यूपी छोड़कर भाग रहे है। इसी का नतीजा है कि आज का व्यापारी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे है। सुगम और सुरक्षित व्यापार के लिए उद्योगपतियों ने यूपी पर भरोसा जताते हुए यहां अरबो-खरबों का निवेश किया है। कौशल विकास योजना, आवास व शौचालय योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं के जरिए हर घर तक सरकार पहुंची है। मन्त्री बनने के बाद हमारा प्रयास रहा है कि हर पात्र परिवार के पास राशन कार्ड हो और उसका नतीजा निकला कि फेफना विधानसभा में सबसे अधिक राशन कार्ड बने। प्रदेश में 4 लाख से ज्यादा नौकरी मिली। कुल मिलाकर हर योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का संकल्प सरकार ने लिया है। व्यापारी कल्याण मेले में अधिशासी अधिकारी सीमा राय ने नवसृजित नगर पंचायत को दी जाने वाली सुविधाओं के बावत जानकारी दी। इस अवसर पर उपेन्द्र पाण्डेय खुटूर, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुप्ता पिन्टू पाठक, उमेश सिंह, बीर बहादुर यादव, वीरेन्द्र यादव, रविन्द्र यादव, पियुष प्रताप सिंह, बंटी सिंह, अरविन्द गुप्ता, गामा गिरिआदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० मदन राजभर एवं संचालन टुनटुन उपाध्याय ने किया।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments