Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नम आंखों से रतसर के क्षेत्रवासियों ने दी अपने चौकी प्रभारी को भावभीनी विदाई


रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस चौकी प्रांगण में चौकी प्रभारी रामअवध का विदाई व सम्मान समारोह एवं नवागत चौकी इंचार्ज दशरथ उपाध्याय का स्वागत समारोह का आयोजन क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शनिवार को किया गया। जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक डा० विपिन ताडा के निर्देश पर पंचायत चुनाव की अधिसूचना के ठीक पहले चौकी प्रभारी रामअवध का स्थानानान्तरण बांसडीह थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर चौकी पर कर दिया गया। वहीं उनके स्थान पर पुलिस लाइन बलिया से श्री दशरथ उपाध्याय ने अपना कार्यभार संभाल लिया। पुलिस चौकी प्रांगण में लोगों ने रामअवध को माल्यार्पण, बुके, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम एवं डायरी आदि उपहार देकर सम्मानित किया। विदाई की बेला में वहां मौजूद लोगों के आखों में आंसू छलक पड़े। बोझिल मन से न चाहते हुए भी लोगों ने विदा किए। क्षेत्र के लोगों की भावना उनसे इसलिए और जुड़ी थी कि कोरोना संक्रमण काल में पुलिस चौकी की कमान सम्भाली थी और बहुत ही कम समय में चौकी की अत्याधुनिक रूप से कायाकल्प करने के साथ ही वहां पर सुन्दर मनमोहक बागवानी भी लगाया था। वे सभी वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम भी किए जिससे क्षेत्र में आज शांति का माहौल रहा। इस अवसर पर अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए बताया कि पुलिस की नौकरी एक ऐसी नौकरी होती है कि जहां लोग खुद नही समझ पाते कि अगले दिन हम कहां रहेगे। संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में चौकी प्रांगण में बैरक, शौचालय, वाटिका एवं वाटर आरओ प्लांट का निर्माण कराने का मौका मिला। अन्त में चौकी प्रभारी रामअवध ने क्षेत्र के सम्मानित जनता को देख भाव विह्वल होकर विदा होने की इजाजत मांगी। कहा कि आप लोगों का जो स्नेह व प्यार मिला वह मैं जिन्दगी भर नही भूल पाऊंगा। इस अवसर पर उपेन्द्र पाण्डेय, पवन सिंह, फैयाज, मनोज सिंह, गोपाल जी पाण्डेय, धनेश पाण्डेय दयाशंकर गुप्ता, कन्हैया पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments