Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

थानाध्यक्ष ने हटवाया चुनाव प्रचार की होडिंग



हल्दी, बलिया । पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है।आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हल्दी थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बैनर पोस्टर और होर्डिंग हटाने शुरू कर दिए गए हैं।

 शनिवार को हल्दी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ  हल्दी,नीरुपुर,सीताकुण्ड, परसिया,बेलहरी,सोनवनीं,कृपालपुर में लगे होर्डिंग व बैनर को हटवाया। प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस कार्रवाई से लोगों में उत्सुकता दिखाई दी। हर कोई कार्रवाई के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान सभी पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।इस दौरान थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है।शस्त्र लाइसेंस को जमा कराने के लिए लाउडस्पीकर से प्रचार भी किया।


रिपोर्ट सुशील द्विवेदी

No comments