Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक का औचक निरीक्षण,दवा व्यापारियों में मचा हड़कम्प



रतसर (बलिया) औषधि निरीक्षक मोहित कुमार दीप द्वारा गुरुवार को मैरीटार बड़ागांव व मनियर में स्थित दवा प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कैशमेमो से दवा का बैच नंबर का मिलान कर बिना कैश मेमो के खरीद बिक्री ना करने की हिदायत औषधि निरीक्षक द्वारा दुकानदारों को दिया गया। उन्होंने चेताया कि  बिना आवश्यक कागजात के दुकान खुली पाई गई तो दुकानदार के खिलाफ वैधानिक कार्यवायी सुनिश्चित है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि बड़ागांव स्थित एक मेडिकल स्टोर से  दवा का नमूना जांच के लिए लिया गया है।  दवा दुकानों के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने दवा के रख-रखाव के लिए स्वास्थ्य मन्त्रालय के गाइड लाईन का पालन करने का निर्देश दिया। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर कोविड -19 के लिए जारी निर्देश का भी पालन करने का निर्देश दिया। औषधि निरीक्षक के औचक छापामारी की खबर सुनकर दुकानदारों में अफरा तफरी की स्थिति रही। बहुत सारे दुकानदार अपनी दुकानों का शटर बन्द करके इधर उधर खिसक गए।निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ लिपिक रवि पाण्डेय मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments