Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विधायक धनंजय कन्नौजिया ने डेढ़ दर्जन पटरी व्यवसायियों को स्वनिधि योजना का प्रमाण पत्र सौंपा

 


बेल्थरारोड, बलिया । प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर रविवार को नगर पंचायत कार्यालय पर मिशन व्यापारी कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेल्थरारोड विधायक ने डेढ़ दर्जन पटरी व्यसाईयो को प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत शहरी पथ विक्रेता प्रमाण पत्र वितरित किया।

                अपने संबोधन ने विधायक ने जहां प्रदेश सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया वहीं पिछले सरकारों पर भी हमला बोले। कहे कि हमारा प्रयास है कि शीघ्र ही नगर पंचायत नगरा को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हो। जल्दी ही यहां के लोगों को नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे विकास कार्य दिखाई देने लगेगा। अधिशासी अधिकारी संजय राव ने बताया कि नगर पंचायत में पानी की समस्या को दूर करने के लिए टंकी की कमियों को दुर करने का प्रयास किया जा रहा है। शासन से कार्यालय निर्माण के लिए 1.24 लाख रूपए का अनुदान प्राप्त हुआ है। कार्यालय निर्माण के लिए जगह देखा जा रहा है। बताएं कि नगर में प्रकाश व्यवस्था व नाली निर्माण के लिए कार्य योजना बनाकर शासन को भेजा गया है। बरसात से पूर्व ही नालियों की सफाई कराई जाएगी। नगर पंचायत में स्वनीधी योजना से 135 लाभार्थियों का लक्ष्य प्राप्त था। उसके सापेक्ष 212 लोगो का रजिस्ट्रेशन किया गया है। कहे कि समय से ऋण जमा करने वालो को और अधिक लोन दिया जाएगा। कूड़ा कलेक्शन के लिए भी सरकार से धन आया है। इस दौरान विधायक ने 15 वां वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय भंडारी के सौंदर्यीकरण, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन बाउंड्री आदि, ब्लॉक कैंपस स्थित उच्च जलाशय मरम्मत एवं पेंटिंग तथा उच्च टयूबवेल नं एक का कंप्रेशन कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में विशाल सोनी, रूबी खातून, किरन सिंह, आरती, मो रियाजुद्दिन, सुनील प्रजापति सहित डेढ़ दर्जन लाभार्थियों को शहरी पथ विक्रेता प्रमाण पत्र दिया गया।कार्यक्रम में वरिष्ट लिपिक अताउल्लाह खान,शशि प्रकाश चौरसिया, लाल बहादुर सिंह, फतेह बहादुर सिंह,धर्मराज सिंह विक्की, इंद्रजीत गोड़ आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अरविंद नारायण सिंह व संचालन भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति ने किया।

                                  


संतोष द्विवेदी

No comments