Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मिशन व्यापारी कल्याण मेला आयोजित

 


रेवती (बलिया) । नगर पंचायत रेवती द्वारा रविवार को कार्यालय परिसर मे प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में मिशन व्यापारी कल्याण मेला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमिताभ उपाध्याय द्वारा स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, स्व. पं॰ दीनदयाल उपाध्याय की फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

अपने सम्बोधन मे मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय ने मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व मे प्रदेश सरकार के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण करने पर सरकार की उपलब्धियों को विस्तृत रूप से बताया।

अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय "कनक" ने उपस्थित जनता को बताया कि भारत व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना के तहत नगर पंचायत रेवती मे लगभग 2700 लाभार्थियो को आवास, 2204  लाभार्थियो को व्यक्तिगत शौचालय, 527 स्ट्रीट वेंडर को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजनान्तर्गत 10 हजार ऋण उपलब्ध कराया गया।

उक्त मेले में नगर के पथ विक्रेताओं रीना देवी, राजकुमार, मोतीलाल चौहान, भगवान चौरसिया, बिरेश कुमार पटेल, पुतुल देवी, मंजू देवी, गुड़िया देवी आदि 100 लाभार्थियों को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजनान्तर्गत 10 हजार ऋण वितरण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष अनिल सिंह ने सम्बोधित किया।

 इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह, सभासद संजय कुमार, शमीम, मुन्शी साहनी, सुरेन्द्र चौहान, लिपिक राधेश्याम वर्मा, वसीम अकरम, संदीप केशरी, डूडा की शिवानी कश्यप आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल मंत्री धनंजय सिंह ने किया।

------

पुनीत केशरी

No comments