Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

औरो के लिए नसीहत है कंपोजिट विद्यालय डिहवां: बीडीओ


बेल्थरारोड, बलिया। आपरेशन कायाकल्प के तहत जिस तरह से कंपोजिट विद्यालय डिहवां को 14 पैरामीटर पर संतृप्त किया गया है वह औरों के लिए नसीहत है। इससे अन्य सचिवों को सीख लेनी चाहिए। उक्त बातें बीडीओ प्रवीणजीत के है। खंड विकास अधिकारी शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र नगरा के कंपोजिट विद्यालय डिहवा में आपरेशन कायाकल्प के तहत इंटरलाकिंग व टाइल्स कार्य का लोकार्पण करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता में शुमार आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 14 पैरामीटर पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को आच्छादित करना है। सभी सचिव  इसे गंभीरता से लें। शिक्षा क्षेत्र नगरा के खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि आपरेशन कायाकल्प के तहत हर प्राथमिक विद्यालयों को सुविधाओं से युक्त करना है। इस कार्य में डिहवां का विद्यालय सबसे आगे निकल चुका है। कहा कि आज प्राथमिक विद्यालयों की तरफ छात्रों का तेजी से झुकाव हो रहा है। इससे पूर्व विद्यालय के शिक्षक सुधीर तिवारी, अशोक कुमार पांडेय व प्रधानाध्यापक रवींद्र सिंह ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया तत्पश्चात बीडीओ व बीईओ ने छात्रों को बैग वितरित किया। इस मौके पर प्रशासक, एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार सिंह, शब्बीर , टीए गोविंद प्रसाद गुप्ता , आनंद सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन सचिव मनोज कुमार सिंह ने किया।

                                 

संतोष द्विवेदी

No comments